हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ फिजियोथेरेपी एसोसिएशन द्वारा मेडिकल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एक्सपर्ट स्पोर्ट्स अकैडमी में किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक असीजा, विशिष्ट अतिथि पीएमओ मुकेश पाटोलिया, कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ रवि खीचड़, अर्जुन अवॉर्डी जगसीर सिंह, केमिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य खजानचंद शिवनानी, डॉ राजीव मुंजाल थे। प्रतियोगिता की शुरूआत अतिथियों द्वारा खिलाडियों का परिचय लेकर एवं प्रथम बॉल खेल कर की गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अनिल अरोड़ा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य चिकित्सकों को तनाव रहित करना है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 9 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें डेंटल एसोसिएशन टीम, फिजियोथेरेपी एसोसिएशन टीम, लैब एसोसिएशन टीम, आयुर्वेद चिकित्सक टीम, होम्योपैथिक टीम, नर्सिंग टीम, केमिस्ट टीम, वेटरनरी टीम, आईएमए टीम के सदस्यों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 8-8 ओवर के मैच खेले जा रहे हैं जिसमें प्रथम मैच डेंटल एसोसिएशन बनाम लेब एसोसिएशन के मध्य खेला गया जिसमें लैब एसोसिएशन टीम विजेता रही। दूसरा मैच फिजियोथेरेपी बनाम आयुर्वेदिक टीम के मध्य हुआ जिसमें फिजियोथेरेपी टीम विजेता रही। तीसरा मैच कैमिस्ट एसोसिएशन बनाम वेटनरी मध्य हुआ जिसमें केमिस्ट टीम विजेता रही। होम्योपैथिक बनाम नर्सिंग टीम के मध्य हुआ जिसमें नर्सिंग टीम विजेता रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने हनुमानगढ़ फिजियोथेरेपी एसोसिएशन की उक्त आयोजन के लिए सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि खेलों से ही मानसिक तनाव तो कम होता ही है साथ साथ नेतृत्व शक्ति का भी विकास होता है। कार्यक्रम के अंत में डॉ विकास बिश्नोई ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।