हनुमानगढ़। बढ़ती ठण्ड को देखते हुए आम नागरीक जरूरतमंदों के सहयोग में जुटे हुए है। इसी के चलते जंक्शन जिला कारागार में रह रहे बंदियों के सहयोग के लिए समाजसेवी मनी सिंह गिल ने गर्म वस्त्र, कम्बल व जरूरत की अन्य वस्तुओं का वितरण किया। जेल अधीक्षक नरेन्द्र कुमार स्वामी ने बताया कि जंक्शन जिला कारागार में ठंड के चलते विजिबिलिटी कम हो जाती है और उस ठण्ड में बंदियों को ठंड से बचाव के लिए उक्त गर्म वस्त्र व कम्बल बेहद लाभकारी रहेगे। उन्होने समाजसेवी मनी सिंह गिल की सराहना करते हुए कहा कि समाज के अन्य सक्षम व्यक्तियों को भी अपनी इच्छानुसार इनसे प्रेरणा लेकर सहयोग करना चाहिए। समाजसेवी मनी सिंह गिल ने कहा कि अपनी गलतियों का प्रायश्चित कर रहे जेल के बंदी भी आखिर इंसान है और इनकी जरूरतों का ख्याल रखना सरकार व उसके बाद हम सब की जिम्मेदारी है। इसी को उद्देश्य मानते हुए आज उक्त कार्य किया गया है। उन्होंने जेल अधीक्षक नरेंद्र स्वामी को आश्वस्त किया कि अगर भविष्य में किसी और की भी आवश्यकता होगी तो हर संभव सहयोग के लिए हम सदैव अग्रणी रहेगे। इस मौके पर गोपाल शर्मा, सुखविन्द्र सिंह, जसविन्द्र सिंह, दर्शन सिंह सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।