संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के दौलतपुरा पंचायत में के रघुराजपुरा गांव में कलश शोभायात्रा के साथ संगीत युक्त सात दिवसीयभागवत कथा का आयोजन होगा जानकारी के अनुसार मिठू दास ओम प्रकाश वैष्णव ने बताया कि रघुराजपूरा गांव में रविवार से शनिवार तक भागवत कथा का आयोजन पंडित मदन लाल शास्त्री द्वारा श्रद्धालु भक्तों को सुनाई जाएगी रविवार को सैकड़ों ग्रामीणों भागवत प्रेमी द्वारा मंदिर से श्रीमद् भागवत गीता जी की पवित्र पुस्तक सिर पर रखकर भगवान के विमान बेवाण के साथगाजेबाजे के साथ नाचते मंगल गीत गाते हुए भगवान के जयकारे लगाते हुए कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जो गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्थल तक पहुंची जहां नवनिर्मित आशियाने का शुभ मंगल प्रवेश के कार्यक्रम के साथ भगवान के साक्षी में चुगल का कार्यक्रम चार धाम यात्रा पुर्ण करने के अवसर पर कथा के समापन पर महाआरती के पश्चात पंगत महाप्रसाद का भोग का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम में श्रीमती सीता देवी, सन्नो देवी, सोनू देवी दुर्गेश नंदिनी देवी,शिवम ,मेघना मिट्ठू दास , ओम प्रकाश,मुकेश, राजेश, लालाराम रामस्वरूप कमलेश जगदीश नारायण गणपत बजरंग शिवराज संपत मुरली किशन लव कुश अंशुल निखिल लक्ष बबली बुलबुल निशा तृप्ति पायल आदि एवं ग्रामवासी कथा में एवं धार्मिक कार्यों में सहयोग प्रदान करेंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।