तमिलनाडु की अगली CM होंगी शशिकला, पनीरसेल्वम का इस्तीफा

0
384

चैन्नई: ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की पार्टी महासचिव शशिकला तमिलनाडु की अगली मुख्यमंत्री होंगी। पार्टी विधायकों की रविवार को हुई अहम बैठक में यह फैसला लिया गया। शशिकला फिलहाल विधायक दल की नेता चुनी गई हैं। आपको बता दें मुख्यमंत्री बनने के लिए मौजूदा मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम को इस्तीफा देना होगा।

उनके इस्तीफा देने के बाद विधायक दल की दोबारा बैठक होगी, जिसमें वे अपना नया मुख्यमंत्री चुनेंगे। पार्टी ने साफ कर दिया है कि शशिकला ही अगली CM होंगी। पन्नीरसेल्वम ने अपना इस्तीफा देने की पेशकश की है। पहले से ही खबरें आ रही थीं कि रविवार की बैठक में शशिकला मौजूदा CM पन्नीरसेल्वम को हटाकर खुद मुख्यमंत्री बन सकती हैं। मालूम हो कि शशिकला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है।

भतीजी ने कहा था- जयललिता की जगह कोई और बर्दाश्त नहीं
जयललिता की तरह दिखने वाली उनकी भतीजी दीपा जयकुमार ने राजनीति में अपने बुआ के नक्शेकदम पर चलने का फैसला किया है। एक कॉन्फ्रेंस में दीपा ने कहा था, “मैं 24 फरवरी को बुआ के जन्मदिन पर अपने पॉलिटिकल रोडमैप का एलान करूंगी। मैं उनकी जगह किसी और को बर्दाश्त नहीं कर सकती। चीजें अब बिगड़ रही हैं, पार्टी कैडर्स की राय को नजरअंदाज किया जा रहा है।”

“मुझे लेकर चल रही अफवाहें बदनाम करने की कोशिश है, लोग सच्चाई नहीं जानते। शशिकला के परिवार ने झूठे दावे किए हैं कि बुआ उनकी सलाह लेकर काम करती थीं।”- दीपा जयललिता के बड़े भाई जयकुमार की बेटी हैं। जयकुमार का भी निधन हो चुका है।
शशिकला के मुख्यमंत्री बनने की स्थिति में DMK क्या कदम उठाएगी
इससे पहले शशिकला के CM पद पर ताजपोशी की अटकलों के बीच विरोधी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने तीखी आपत्ति जताई है। स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के घर-परिवार के सदस्यों को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट नहीं दिया था। स्टालिन ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है।
शशिकला के मुख्यमंत्री बनने की स्थिति में DMK क्या कदम उठाएगी, इसका जवाब देते हुए स्टालिन ने कहा कि उनकी पार्टी लोकतांत्रिक ढांचे के मुताबिक ही कोई फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि अगर इस पूरे मसले पर DMK कोई कार्रवाई करती है, तो वह लोकतांत्रिक प्रणाली के मुताबिक ही होगा।