हनुमानगढ़। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई हनुमानगढ़ द्वारा बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन रविवार को श्रीगुरू रविदास मन्दिर हनुमानगढ़ जंक्शन में मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि बसपा प्रदेश महासचिव भोलासिंह बाजीगर ने कहा कि हमारे महापुरूषों के सपनों को अगर किसी ने पूरा किया है तो वह बहन कुमारी मायावती जी है। जिसने हमारे महापुरूषों के साथ साथ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर व मान्यवर कांशीराम साहब के सपनों को पूरा करने का काम किया। बहन कुमारी मायावती एक निडर आयरन लेडी है जिसने जीवनभर अविवाहित रहकर हजारों सालों से दबे कुचले समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपना जीवन लगाया। जब बहन जी को उत्तर प्रदेश का चार बार मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला तो बहन ने अपने महापुरुषों के बताये मार्ग पर चलते हुए अनेक जनकल्याणकारी योजना शुरू कर दबे कुचले समाज को मान सम्मान देने का काम किया। विशिष्ट अतिथि बनवारीलाल चालिया ने कहा कि हम लोगों को बहन जी का साथ देकर बसपा को मजबूत करना है।
जिला प्रभारी राजकुमार चावंरिया ने कहा कि हमें बहन के 67 वें जन्मदिवस पर प्रण लेना है कि हमें भी राजस्थान में बसपा की सरकार बनानी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर सहजीपुरा ने कहा कि जिस तरह से बहन कुमारी मायावती जी एक साधारण परिवार से थी लेकिन महापुरूषों को पढकर प्रण लिया कि हमारे महापुरूषों के सपनों को पूरा करना है। बहन जी ने अपनी सुख सुविधाओं को त्यागकर पैदल घूमघूम कर दबे कुचले समाज को जगाने का काम किया। इस देश के सबसे बड़े प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री बनी। हम हनुमानगढ़ के कार्यकर्ताओं को भी बहन मायावती जी के बताये मार्ग पर चलकर 2023 के राजस्थान विधानसभा के चुनावों में हमें भी विधायक जीतना है। मंच संचालन विधानसभा अध्यक्ष लालचंद लखोटिया ने किया। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम सुड़ा, दलीप बिरट, संगरीया प्रभारी विजय किलानिया, पीलीबंगा अध्यक्ष रामगोपाल परिहार, संगरीया अध्यक्ष शंकरलाल नायक, संदीप पटीर, वीरपाल कौर, शेरराम मेघवाल, राजकुमार मेहरड़ा, भारां देवी, सुरेन्द्र परिहार, अजीत धारीवाल, प्याराराम बाजीगर, राम सिंह पार्षद, सीताराम सिंहमार, नरेश बौद्ध, संदीप हालू, सावित्री देवी, मंजू देवी, औकांर भाट, काला सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।