हनुमानगढ़। निकट गांव दो केएनजे में यूथ कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को लोहड़ी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि द्वारा दयाराम जाखड़, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गुरमीत चंदडा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव रणवीर सिहाग ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि द्वारा लोहड़ी जलाकर और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना के साथ की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने गांव की एकता को देखते हुए कहा कि परिवारिक माहौल के बीच संस्कृति को बचाए रखते हुए पारंपरिक तरीके से लोहड़ी मनाना बेहद सराहनीय प्रयास है।
हमारे यूथ कांग्रेस के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए जिससे कि गाव की एकजुटता बनी रहती हैं। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़ से गांव की विभिन्न गलियों के निर्माण की मांग की जिस पर प्रधान प्रतिनिधि ने जल्द से जल्द सड़कों के निर्माण कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव रणवीर सिहाग ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर राकेश चाहर, राजेन्द्र सुथार, सुभाष सिहाग, डॉ दिनेश, अविनाश, ओम प्रकाश, के के सिंह, नवदीप गिल, संजय सुथार, प्रमोद चौधरी, हर्ष गोदारा, धर्मा रमाण, योगेश चौहान, पवन सिहाग, रामकुमार ढाका, नंदराम पहलवान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।