हनुमानगढ़। अग्रोहा धाम से प्रारंभ होकर हनुमानगढ़ पहुंची कुलदेवी महालक्ष्मी आशीर्वाद रथयात्रा का भव्य स्वागत अग्रवाल समाज समिति हनुमानगढ़ जंक्शन के अध्यक्ष गणेशराज बंसल के नेतृत्व में किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री राकेश अग्रवाल, यात्रा संयोजक ज्ञान ज्योति गुप्ता, चुरू जिलाध्यक्ष कैलाश चौधरी, प्रदेश युवा अध्यक्ष अमित नागोरी, हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, जिला महामंत्री सुरेश मित्तल, जिला महिला महामंत्री पूजा गर्ग, महिला जिलाध्यक्ष नीलम बंसल, उपाध्यक्ष नीता अग्रवाल ने बताया कि यह यात्रा अग्रोहा से प्रारंभ हुई थी, जो संपूर्ण भारत में भ्रमण करते हुए अग्रोहा धाम पर ही समाप्त होगी। यात्रा का उद्देश्य जन जागरण और लोगों को एकजुट करना है। अग्रोहा में 150 करोड़ से ज्यादा की लागत से महालक्ष्मी माता के सिद्ध पीठ का निर्माण किया जा रहा है। सिद्ध पीठ पर 11 क्विंटल चांदी की मां लक्ष्मी माता की प्रतिमा स्थापित होगी, जो ऐतिहासिक होगी। सिद्ध पीठ का केवल संगमरमर के पत्थरों से निर्माण होगा जिसका कार्य प्रारंभ हो गया है।
रथ यात्रा का समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। सचिव अमरनाथ सिंगला ने कहा कि समाज के शीर्ष नेतृत्व द्वारा शुरू की गई उक्त यात्रा सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से पूरे भारत के घर बंधु एक माला में पिरोने का किया जा रहा है। उन्होंने समाज समाज के सदस्यों को एकजुट होने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में समाज समिति अध्यक्ष गणेश राज बंसल ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश बलाडिया, सचिव अमरनाथ सिंगला, उपसचिव प्रिंस गर्ग, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र बंसल डिम्पल, प्रचार मंत्री गोपाल कृष्ण जिंदल, विधि मंत्री अरुण अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। मंच संचालन मुकेश मित्तल ने किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।