रामा – बड़ागुड़ा के मध्य रेलवे लाइनों से ईआरसी (छल्लेनुमादार) व जुगल प्लेटो की चोरी करने वाली और खरीदने वाली गैंग को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर किया पर्दाफाश । श्री अरोमा सिंह ठाकुर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त व श्री संजय पिसे मंडल सुरक्षा आयुक्त के दिशा निर्देश में निरीक्षक श्री रणवीर सिंह सिहाग मय सीआईबी टीम बीकानेर व आरपीएफ स्टाफ रामां द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर दिनांक 4 .01. 2023 को दर्ज मामला अधीन धारा 3RP(UP)Act. में दिनांक 07 .01 .2023 को कार्यवाही करते हुए गैंग के सरगना शिवम उर्फ शिबू पुत्र श्री रोशनलाल रामां व उसके 02 साथी किशन गोपाल पुत्र श्री भगत सिंह रामां और विकी पुत्र श्री विचित्र सिंह तीनों को रेल लाइनों के पास मौके पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर कब्जे से 122 नग ईआरसी व 3 नग जुगल प्लेट कब्जा आरपीएफ लिया गया। चोरी रेल संपत्ति की कीमत ₹8800 पाई गई। तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर दिनांक 4.01.2023 को चोरी करना स्वीकार कर महावीर पुत्र श्री मामन राम रामां को बेचना बताया। आरोपी शिवम उर्फ शिबू की निशानदेही पर कबाड़ी महावीर पुत्र श्री मामन रामां के कबाड़ के बाड़े से 70 नग ईआरसी व 03 नग जुगल प्लेट बरामद करवाई कीमत 3500 रुपए। कबाड़ी महावीर पुत्र श्री मामन राम रामां को गिरफ्तार कर उसके कबाड़ के बाड़े से चुराई हुई संपूर्ण रेल संपत्ति बरामद की। रेलवे की चोरी संपत्ति की कुल कीमत 12300 बरामद की गई । इस प्रकार सीआईबी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे करवाया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।