बारहठ महाविद्यालय के विकास हेतु आई.क्यू.ए.सी. की बैठक सम्पन्न

0
107

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा श्री प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अधिकारियों, कर्मचारियों, पूर्व व वर्तमान विद्यार्थी आदि हितधारकों कीे महत्त्वपूर्ण आयोजित हुई। इस बैठक में महाविद्यालय की शैक्षिक व भौतिक गुणवत्ता उन्नयन हेतु कॉलेज भवन, चारदीवारी व नाले आदि की मरम्मत, सूचना तकनीकी का विकास, पानी व अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था, एन.सी.सी. ईकाई की पुनः शुरूआत, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, वाचनकक्ष, कक्षा-कक्ष, उद्यान, मैदान व अन्य आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु भामाशाहो, जनप्रतिनिधियों, नगर पालिका आदि सेे सहयोग लेने पर सहमति हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. रामावतार मीना ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, संकाय सदस्यों, भामाशाहों आदि सभी हितधारकों को महाविद्यालय विकास में जुटने का आह्वान किया। आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ. अनिल कुमार श्रोत्रिय ने सभी हितधारकों के सहयोग से नैक मूल्यांकन में उच्च ग्रेडिंग प्राप्त करने का संकल्प लिया। सभी सदस्यों ने महाविद्यालय प्रचालन की गुणवत्ता बढाने हेतु सुझाव दिये। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी एवं हितधारक डॉ. हरमल रेबारी, श्री राजेश पारीक ‘निराला’, श्री मोहन लाल गुर्जर एवं हर्षित शर्मा आदि आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहे। सभा का कार्यवृत प्रो. जयकृष्ण त्रिपाठी ने लिखा व संयोजन डॉ. अनिल कुमार श्रोत्रिय ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।