निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में अव्यवस्थाओं का आलम सर्दी में ठुठरे सैकड़ों मरीज एवं परिजन

0
157

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा मैं आयोजित निशुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर में ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिविर में मरीज एवं उनके परिजन एवं उनके साथ मैं आए परिचितों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ा और सैकड़ों बुजुर्ग स्त्री पुरुष बच्चेअलसुबह एवं प्रातः काल से लाइन में इंतजार करते रहे और मौसम की तेज सर्दी ठुठरन वाली हवा हार्डतोड सर्दी ने 11 बजे तक धूप नहीं निकलने तक बाहर से आए सैकड़ों ग्रामीणों को तेज सर्दी का सामना करना पड़ा और आयोजक एवं ट्रस्ट द्वारा व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं था व्यवस्थापको को टेंट लगा कर साइड में कनाते लगाने को कहा गया तो वह भी नहीं लगा पाए सभी एक दूसरे पर डालते नजर आए और व्यवस्था नहीं हुई गौरतलब है कि लगभग 18 वर्षों से सेवा के नाम पर कैंप चलाया जा रहा है लेकिन अव्यवस्था एवं आम जरूरतों को ध्यान में नहीं रखा जाता और अनुदान के नाम पर लूटा मारी मची हुई है जयपुर की भ्रमणशील इकाई के द्वारा डॉक्टर मेडिकल स्टाफ जांच दवा वगैरह उपलब्ध होते हैं और वह अपना कार्य ईमानदारी से करते हैं सरकारी योजनाएं के आधार पर मरीजों का इलाज किया जाता है लेकिन सेवा करने वाले सेवादारों की नियती अच्छी दिखाई नहीं दी जबकि सरकार की ओर से गांव गांव में निशुल्क एवं चिरंजीवी योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है फिर भी कैंपों में विश्वास करके अच्छी सुविधा के नाम पर मरीज अपना मर्ज दुर कराने आ रहे हैं और अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।