दक्षिणी पूर्वीग्रेन मार्केट दुकानदारों की बैठक का आयोजन

0
129

सर्वसम्मति से किया कार्यकारणी का विस्तार
हनुमानगढ़।
 दक्षिणी पूर्वी ग्रेन मार्केट 200 दुकान के दुकानदारों की बैठक मंगलवार को जंक्शन में आयोजित हुई। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा मार्केट के सौन्दर्यकरण के लिए युद्धस्तर पर पौधारोपण अभियान चलाने में चर्चा की गई। इसी के साथ दुकानदारों की एसोसिएशन के गठन पर चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से साहब सिंह चन्दड़ा को संरक्षक, जितेन्द्र यादव को अध्यक्ष, नरेन्द्र रोहिल्ला को उपाध्यक्ष, वीरेन्द्र सिंह को सचिव, हरविन्द्र सिंह को कोषाध्यक्ष, सतपाल अरोड़ा व गुरविन्द्र सिंह को सलाहकार नियुक्त किया गया। सभी सदस्यों द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष व संरक्षक मण्डल का माला पहनाकर अभिनंदन किया। नवनियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने बताया कि संघ द्वारा मार्केट के सौन्दर्यकरण व विकास के लिए संघर्ष किया जायेगा व साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़ते हुए अनेकों कार्य किये जायेगे। उन्होने बताया कि कार्यकारणी के गठन का मुख्य उद्देश्य मार्केट के दुकानदारों को आ रही समस्याओं का निस्तारण करवाना है। इस मौके पर पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, बलवीर सिंह ओळख, अजय यादव, वीरेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह, संदीप सिंह, मुकेश चौधरी, जितेंद्र यादव, हरविंदर सिंह, बलवंत सिंह, अंग्रेज सिंह, महेंद्र कुमार,मुकेश चौधरी, सतपाल अरोड़ा, रमेश कुमार, नरेंद्र रोहिल्ला, निशांत चुघ , अजीत सिंह सहित अन्य मार्केट के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।