नववर्ष की पावन बेला पर वार्षिक उत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया

0
180

हनुमानगढ़। इंदिरा गांधी बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय व थार सहशिक्षा  महाविद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन के संयुक्त तत्वाधान में नववर्ष की पावन बेला पर वार्षिक उत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज निदेशक तरुण विजय ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। भटनेर किंग्स क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, संरक्षक आशीष विजय,वार्ड नंबर 3 से पार्षद मनोज बड़सीवाल, ओमप्रकाश दिनोदिया ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर दयाराम सेैन, निदेशक दारा सिंह, चैयरमैन रमेश कुमार ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथिगणों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से की। गत वर्ष बोर्ड परीक्षा, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को अतिथि गणों द्वारा सम्मानित किया गया।

इसके बाद छात्र-छात्राओं ने गिद्दा, भांगड़ा, घूमर, पहाड़ी नृत्य, हिप हॉप, क्लासिकल, फोक डांस जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। मुख्य अतिथियों द्वारा गत वर्ष कक्षा 12 में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली पायल, सोनम यादव,सोनिका, उदय सिंह व कक्षा 10 की राजेश कुमारी, वर्षा ठाकुर, दीक्षा सैन, गायत्री सैन व नेहा को सम्मानित किया गया। खेलों में गोल्ड मेडल प्राप्त कर राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं  मनीषा, मोहम्मद कैफ, दीक्षा सैन, दीनदयाल सैन, मोना, रुखसार बानो,निशिकांत, कर्मवीर हर्षवर्धन व विक्रम को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में पधारे तरुण विजय ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा बच्चों की शैक्षणिक व खेलकूद उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी तथा निरंतर मेहनत व लगन से जीवन में इसी तरह ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे कुलभूषण जिंदल ने भी सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा  शिक्षा व खेलकूद में बेटियों के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बधाई दी तथा सभी माता-पिता से आग्रह किया कि बेटियां भी बेटों से किसी क्षेत्र में कम नहीं है अतः उन्हें समान अवसर देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।