पीरखाना सेवा समिति द्वारा नया साल ”दाती दे दीदार नाल” कार्यक्रम पीरखाना में आयोजित किया

0
173
हनुमानगढ़। टाउन के पीरखाना एवं पीरखाना सेवा समिति द्वारा नया साल ”दाती दे दीदार नाल” कार्यक्रम टाउन जंक्शन रोड पर स्थित  पीरखाना में आयोजित किया गया । इस मौके पर पीरखाना सेवा समिति के अध्यक्ष रामजी गोयल ने बताया नया साल दाती दे नाल,माता जी के जागरण के साथ किया गया । उन्होंने बताया गद्दी आसीन बाबा संदीप जी डबवाली के सानिध्य में पीरखाना सेवा समिति व शहर की धर्म प्रेमी जनता के सहयोग से किया गया । 01 जनवरी 2023 नए साल के उपलक्ष्य में पीरखाना को फूलों, रंगीन लाइटों व गुब्बारों से सजाया गया व रात्रि को माता का श्रृंगार कर दरबार को सजाया  व माता की चौकी लगाई, इस दरबार में माता का गुणगान स्वर्गीय नरेंद्र चंचल के प्रिय शिष्य नीटू चंचल कैथल वाले अपनी मधुर वाणी से माता का गुणगान किया व जिम्मी नारंग ने भी मत की सुंदर सुंदर भेंटे गाकर श्रदालुओ को नाचने पर मजबूर कर सर्दी में गर्मी का माहौल बना दिया । इस मौके पर प्रधान राम जी गोयल,सचिव अशविन्दर बंसल, हरि प्रकाश मास्टर, उपाध्यक्ष  चिमन लाल गर्ग, कोषाध्यक्ष भगवान दास गर्ग, कमेटी सदस्य सुनील सिंगला, प्रमोद गोयल, सुरेश लंबा, राकेश कुमार, राजेश नरूला, प्रेम कुमार मोडा वाले, मनोज मित्तल, मनोज अग्रवाल आदि ने इस जागरण में सहयोग किया । इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए सभी ने माता का आशीर्वाद ले नए साल की शुरुआत की ।  माता का  लंगर अटूट वरताया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।