श्रीगुरू गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर विशाल नगरकीर्तन निकाला

0
235

हनुमानगढ़। दशमी पातशाही गुरू गोबिन्द सिंह के प्रकाश पर्व पर मंगलवार को टाउन गुरूद्वारा गुरूनानकसर दरबार प्रेमनगर से नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से शुरू हुआ कर शहर के मुख्य मार्गो से निकाला गया, नगर कीर्तन की अगुवाई पंज प्यारे कर रहे थे। श्रद्धालुअ महिलाओं व युवाओं द्वारा नगर कीर्तन के आगे-आगे झाड़ू से सडक़ को साफ कर पानी का छिडक़ाव कर पुष्प बिछाते हुए जयकारो कि घोष में चल रहे थे । नगर कीर्तन का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। नगर कीर्तन में फूलों से सजी पालकी में श्रीगुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप विराजित किया गया। नगर कीर्तन के दौरान श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर मन्नत मांगी। नगर किर्तण प्रेमनगर से होता हुआ,18 एचएमएच आबादी,सनसिटी कलोनी,सीआर कलोनी, सीकलीगर महोल्ला के गुरूदवारे से होकर गुरूदवारा कलगीधर इन्द्राकलोनी,,पारीक कलोनी,खंडा साहिब चौक फतेहगढ़ मोड़,नई आबादी गली नं. 05,रेल्वे ओवरब्रिज से गुरु द्वारा बाबा सूखा सिंह महताब सिंह,सिग सभा गुरुद्वारा होकर ट्रैफिक थाना,हिसारीया मार्केट, पुरानी नगरपालिका, इन्द्रा चौक, सुभाष चौक से नई धान मंडी होता हुआ वापीस शाम को गुरूदवारा प्रेम नगर पहुचा, नगरकीर्तन का जोरदार स्वागत  शहर की साध संगत ने जगह जगह फुल मालाओं, सरोपों से नगरकीर्तन का स्वागत किया व चाय, ब्रैड पकोड़ो ,खीर,हलवा व लंगर लगाकर श्रद्धालुओं में वितरण किया। इस मौके पर गुरू दवारा गुरूनानकसर प्रेम नगर के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो ने बताया आज गुरूदवारा में अखण्ड पाठ का प्रकाश किया गया है व 29 दिसम्बर 2022 गुरूवार को अखण्ड पाठ के भोग डाले जायेगे तदउपरान्त खुले दिवान सजाये जायेगे जिसमें बाहर से पधारे गुरज्ञानी,इतिहासकार,टाढी जत्थे गुरू कि महिमा से संगतो को निहाल करेगे। आज नगर किर्तण में भारी संख्या पहुची सभी सांधसंगत का धन्यवाद किया व सभी सहयोग कर्ता जिन्होने इस सर्दी के समय गुरू घर पहुच कर तन मन धन से नगर किर्तण में सेवा कि ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।