21वां अग्र प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

0
157

हनुमानगढ़। टाउन के अग्रोहा विकास ट्रस्ट इकाई, हनुमानगढ़ टाऊन द्वारा 21 वा अग्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि नोहर विधायक अमित चाचाण,आर पी गुप्ता आयकर अधिकारी हनुमानगढ़,डॉक्टर मोहित चाचाण,कृष्ण लाल सरावगी एक्ससीएन, मोहित लोहिया व समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष सतीष बंसल ने की । अतिथियों का माला पहनाकर ट्रस्ट के सदस्य डॉ सागरमल लड्ढा, सचिव वी पी गोयल, राजकुमार अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, रविंद्र जिंदल एडवोकेट, राजेंद्र बंसल,कृष्ण अवतार खदरीया, पार्षद मनोज बंसल, कमल सिंगल, मुकेश सिंगल, पवन बंसल, कमल राजगढ़िया, जगदीश गुप्ता एडवोकेट, अमित गोयल ने किया । कार्यक्रम प्रभारी पुरूषोत्म दादरी एडवोकेट ने जानकारी दी कि अग्र प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाशाली डॉक्टर, पी एच डी, एल एल एम, एल एल बी, ग्रेजुऐट, पोस्ट ग्रेजुऐट, 12वी,ं दसवीं व खेलकूद में अव्वल रहने वाले अग्र प्रतिभाओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानीत किया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव वी पी गोयल ने बताया कार्यक्रम में फुडग्रेण मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराम जिंदल, व्यापार मंडल शिक्षण समिति के अध्यक्ष अजय सराफ, सहसचिव विकास हिसारिया का भी शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में डॉ सागरमल लड्ढा ने ट्रस्ट द्वारा शुरू किये जाने वाले शिक्षा कोष की जानकारी दी, मुकेश सिंगल ने ,महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी से संबंधित प्रेरक प्रसंगों की जानकारी दी, ओम प्रकाश हिसारीया एडवोकेट ने समाज में संस्कारों के गिरते स्तर पर निराशा प्रकट करते हुए इसके सुधार पर विचार व्यक्त कर इस विषय पर गहनता से मंथन करने का आग्रह किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।