शिविर का निरिक्षण कर फल वितरित किए

0
156

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग तथा भारत विकास परिषद के तत्वाधान द्वारा रामशाला में आयोजित दस दिवसीय अर्श -भगन्दर शिविर का निरीक्षण कर रोगियों को फल वितरित किये गये। शिविर प्रभारी डाॅ नारायण सिंह ने बताया कि आज तक अंतरंग अर्श- भगंदर परीकर्तिका रोगी कुल 76 का आयुर्वेद पद्धति ऑपरेशन किया गया शिविर दल में प्रतिदिन रोगानुसार योग का महत्व आम जनता को बताया गया योग प्रशिक्षक का कमलेश धाकड़ ने प्रातः योग करवाया गया।आज 430रोगियो को काढ़ा पिलाया गया। उप निदेशक डॉ पथिक एवं शिक्षाविद् बिन्दु भारती द्वारा फल वितरित किए गये। उपनिदेशक द्वारा रात्रि में किसी रोगी को परेशानी नहीं हो इस पर शिविर प्रभारी नारायण सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस मौके पर डॉ विनीत, जैन सुनील कनोडिया ,डाॅ हिम्मत धाकङ,डाॅ राम नरेश मीणा,डाॅ तरुण मीणा, डाॅ कर्मवीर सिंह चुंडावत, डाॅ महिमा नवारिया, डाॅ मंजू मीणा, नर्सिंग कर्मी मुकेश जांगिड़, अशोक चौधरी, राजेंद्र सिंह, शीतल शर्मा, वभावना जाट ,परिचारक हीरालाल व सोजी राम ने अपनी सेवाएं दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।