संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. एवं राजस्थान राज्य सहकारी संघ जयपुर के समन्वय से शाहपुरा क्षेत्र की 16 दूध उत्पादक सहकारी समितियों के उपस्थित प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया। पंचायत समिति क्षेत्र के धनोप माता मंदिर स्थान पर मुख्य ट्रेनर के तौर पर डेयरी की पूर्व एमडी श्रीमती आशा शर्मा प्रबंध कारिणी के दायित्व के संबंध में एवं भीलवाड़ा डेयरी द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी।राजस्थान राज्य सहकारी संघ जयपुर के सहायक सहकारी शिक्षा अधिकारी शिवराज शर्मा ने प्रबंध कारिणी के नैतिक कर्तव्य एवं सहकारिता के सिद्धांतों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।क्षेत्रीय अधिकारी शिवपाल सिंह ने समिति के व्यापार से होने वाले लाभ की जानकारी एवं पशुपालन के रखरखाव संबंधी विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम में सुपरवाइजर मुकेश पाराशर अनिल पाराशर श्याम सुंदर जोशी एवं दीपक जोशी उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।