स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सुचारू रूप से पुस्तकालय एवं स्काउट आरम्भ की मांग

0
197

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा श्री प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय शाहपुरा भीलवाड़ा मैं महाविद्यालय विद्यार्थियों द्वारा पुस्तकालय एवं स्काउट गाइड की शाखा चालू करने की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया जानकारी के अनुसार छात्र महेंद्र राव ने बताया कि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कई महीनों से पुस्तकालय बंद पड़ा है एवं 2018 से स्काउट गाइड की सेवाएं बंद है जिसको लेकर छात्रों में आक्रोश है छात्र-छात्राओं द्वारा प्राचार्य रामावतार मीणा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें महाविद्यालय में काफी महीनों से बंद पड़ी महाविद्यालय पुस्तकालय को सुचारू रूप से पुनः खुलवाने प्रारंभ करवाने तथा काफी वर्षो से बंद पड़ी स्काउट गाइड को पुनः प्रारंभ करवाने के संदर्भ में प्राचार्य को अवगत कराया गया एवं जल्द इन गतिविधियों को सुचारू रूप से प्रारंभ करवाने का ज्ञापन दिया गया। जिसमें स्थानीय महाविद्यालय से महेंद्र राव ओम प्रकाश गुर्जर, संजय गुर्जर,रमेश कहार, सीता बेरवा, पूजा बेरवा, दुर्गा राव, मोनू, कृष्णा, पिंकी कुमावत, खुशबू बेरवा, मैंना सेन, नीरू कुमावत, अंजलि, निरमा, पंकज रेगर”आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।