हनुमानगढ़। किसान संघर्ष समिति हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर एनएच प्रोजेक्ट में किसानों की जमीनों का उचित मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव मक्कासर के चक 5 के एन जे 3 एस टी जी 4 एस टी जी 6 एस टी जी 2 एम ओ डी 7जे आर के के के काश्तकारों जिसमें नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट द्वारा बाईपास कोहला से साधुवाली का सड़क निर्माण किया जाना है इस सड़क के निर्माण में किसानों की बेशकीमती जमीन आ रही है नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट द्वारा जिन चर्को की जमीनों कोहला से साधुवाली सड़क निर्माण के लिए बीच आ रही है सरकार द्वारा जमीनों का मुआवजा कम आंका गया है अगर किसानों की जमीनों का डीएलसी से 10 गुना मुआवजा नहीं दिया गया तो कोहला से साधुवाली तक किसानों द्वारा पुरजोर विरोध किया जायेगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि किसानों की मांग को नहीं माना गया तो आंदोलन उग्र किया जायेगा। इस मौके पर किसान नेता सुभाष मक्कासर, ओम स्वामी ,हंसराज मक्कासर, भाग सिंह, रेवंतराम, संदीप, मंदर सिंह, आत्माराम, धर्मवीर, गुरजंट सिंह, मनदीप, दलीप चंद व अन्य किसान मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।