बारहठ महाविद्यालय में फ्लैगशिप कार्यक्रम पर सेमिनार

0
112

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा श्री प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम पर सेमिनार का आयोजन प्राचार्य डॉ. पुष्करराज मीणा की अध्यक्षता में किया गया। फ्लैगशिप कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजेन्द्र दीक्षित, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, शाहपुरा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान/हथलेवा योजना, मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना, जन सूचना पोर्टल-2019, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना आदि के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. ऋचा अंगिरा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजीत जगरिया, प्रो. प्रियंका ढाका, प्रो. नेहा जैन, सांख्यिकी कार्यालय से ललिता रेगर, पिंकी कुमारी मीणा, शिवराज आचार्य आदि उपस्थित रहे। रासेयो प्रभारी प्रो. धर्मनारायण वैष्णव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।