चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत: कर्मचारियो का कार्य बहिष्कार

0
203

हनुमानगढ़। जयपुर न्यायालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत की निष्पक्ष जांच नहीं होने से मंगलवार को 14 वे दिन न्यायिक कर्मचारियो का कार्य बहिष्कार जारी रहा। कर्मचारियों ने कोर्ट कैंपस के बाहर नारेबाजी कर विरोध जताया। नारेबाजी करते हुए कर्मचारी मृत्यु की निष्पक्ष जांच कराने की मांग पर अड़े रहे। कर्मचारियों कहना था कि जयपुर कोर्ट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुभाष मेहरा की संदिग्ध अवस्था में अधिकारी के घर पर मृत्यु हुई थी। जिसकी सीबीआई से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। ये बहुत गंभीर विषय है लेकिन पुलिस-प्रशासन ने अभी तक कोई उचित जांच नहीं की है ना ही कोई सख्त कार्रवाई का कदम उठाया है। कर्मचारियों ने बताया कि अगर इस मामले में मौत की निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं कराई जाती है तो कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। बता दें, कोर्ट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत के बाद से कोर्ट के कर्मचारी बीते 13 दिन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे । इधर, कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से न्यायालय के काम प्रभावित हो रहे हैं।
कार्रवाई नहीं होने तक काम पर नहीं लौटेंगे
न्यायिक कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज रहेजा ने बताया कि संदिग्ध हालात में न्यायिक अधिकारी के घर अच्छे भले कर्मचारी की मृत्यु हो जाना चिंता का विषय है हालांकि 13 दिन बाद जाकर मामले में एफआईआर हुई लेकिन हम सख्ती से जांच की मांग कर रहे हैं जिससे दोषी को पकड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि यह हड़ताल प्रदेश के आह्वान पर ही शुरू हुई थी और प्रदेश के आह्वान पर ही खत्म होगी। जब तक प्रदेश नेतृत्व के निर्देश नहीं प्राप्त होंगे तब तक हड़ताल निरंतर जारी रहेगी। इस मौके पर रवि स्वामी, हवन कुमार, संदीप सहगल, मनोज पाण्डे, सुनील कुट्टपन, रूपेश व्यास, सुधीर दाधीच, मधुसूदन शर्मा, रविशंकर शर्मा, राजेन्द्र ढालिया, विजय बोहडा, प्रवीण वर्मा, वरिन्द्र पाल शर्मा, विजय मेहता, धर्मपाल, विनय कुमार, मनोहर लाल शर्मा, संजय कुमार सुथार, किशोर कुमार मोदी, ईश्वर चंद, परमजीत सिंह, राजू धोनी, हेतराम, गुलशन मिड्ढा, संजय कुमार सुथार, दिनेश वास्तव , वीरेंद्र कुमार कारयानी ,सी पी जोशी, वीरेन्द्र पाल शर्मा, भंवरलाल ,श्रवण कुमार,महेश सेन हरिप्रसाद,मोहन कोहली मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।