संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा श्री प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय मेंआई.एम.शक्ति उड़ान योजना के अन्तर्गत महिला स्वास्थ्य पर परिचर्चा का आयोजन एवं महाविद्यालय की नियमित छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। उड़ान योजना प्रभारी डॉ. ऋचा अंगिरा ने योजना की छात्राओं को जानकरी देते हुए महिलाओं के स्वास्थ्य हेतु उचित पोषण,स्वच्छता,स्वास्थ्य की जांच आदि विषयों पर प्रकाश डाला, साथ ही इस योजना का अधिकतम लाभ लेने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मूलचन्द खटीक ने बताया कि प्रत्येक माह महाविद्यालय की नियमित छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया जा रहा है, साथ ही इन्होने सभी छात्राओं को अन्य छात्राओं को उचित स्वास्थ्य एवं स्वच्छता हेतु प्रेरित करने का संकल्प भी कराया। इस अवसर पर छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रो. प्रियंका ढाका, प्रो. नेहा जैन, महाविद्यालय के अन्य अधिकारीगण एवं छात्राएँ उपस्थित रही।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।