एक दिवसीय स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया

0
181
हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस के तत्वाधान में एक दिवसीय स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की स्वंय सेविकाओ ने टाउन सेन्टल पार्क में जाकर श्रमदान किया। स्वयंसेविकाओं ने सेन्टल पार्क में पड़े हुए अनुपयोगी प्लास्टिक व गंदगी की साफ-सफाई की। प्रमुख द्वार पर भी साफ-सफाई की गई। साथ ही वहां उपस्थित लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक भी किया गया। इस कड़ी में वहां स्वच्छता को लेकर कुछ स्लोगन भी बनाये जिससे आमजन को जागरूक किया। एनएसएस टीम का नेतृत्व कर रहे एनएसएस प्रभारी सुलोचना बेनीवाल व प्रियंका तंवर ने अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता के प्रति अपना दायित्व निभाने को कहा। प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। स्वयंसेविकाएं खुद तो स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक रहे साथ ही आमजन को भी इसके प्रति जागरूक कर समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।