हनुमानगढ़।श्री सिद्धेश्वर सुंदरकांड बालाजी मंदिर आदर्श कॉलोनी बेनीवाल हॉस्पिटल के सामने मंदिर प्रांगण में दिनांक 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आदर्श कॉलोनी के महिला मंडल द्वारा किया जा रहा है व्यास पीठ पर दीदी मां शशि मित्तल द्वारा श्री भागवत जी कथा का वाचन किया जाएगा। आज भागवत कथा के उपलक्ष में कलश यात्रा कालोनी के मुख्य मार्गो से होती हुई श्री सिद्धेश्वर सुंदरकांड बालाजी मंदिर प्रांगण में पहुंची जहां श्री सुंदरकांड मित्र मंडल समिति के सदस्यों ने यात्रा का स्वागत किया। कथावाचक दीदी मां शशि मित्तल ने बताया की भागवत कथा सनातन धर्म का मूल है। उन्होंने पुराण तथा अन्य साहित्यों का प्रसंग बताते हुए कहा कि मनुष्य को जीवन में कम से कम एक बार भागवत कथा का परायण करना चाहिए। भागवत कथा में भगवान कृष्ण की पावन लीलाओं का वर्णन है जिसके श्रवण व वाचन करने से जीवन के इस लोक और प्रारब्ध के पापों में कमी आती है तथा आने वाली विपत्तियों से जीवन की रक्षा होती है। भागवत आज के इस कलयुग में जीवन जीने का तरीका, एक दुसरे के पे विश्वास तथा बड़े बुजुर्गों की सेवा करना सिखाती है। कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर पुजारी शुभम शास्त्री द्वारा विधि विधान से पूजा करके प्रारंभ करवाई गई। आदर्श एनक्लेव सोसायटी के अंदर यह प्रथम भागवत कथा मंदिर प्रांगण में होने के कारण पूरे कालोनीवासियों में बहुत ही उत्साह देखने को मिला।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।