तेरह कवियों की कविता से भोर तक चला मोहन मंडेला की स्मृति का 25 वा कवि सम्मेलन

0
267

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा क्षेत्र के लोकप्रिय कवि मोहन मंडेला की स्मृति में 25 वा कवि सम्मेलन त्रिमूर्ति स्मारक के पास आयोजित किया गया जिसमें 13 कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की और दर्शकों को सुबह तक अपने काव्य रस में बांधे रखा जानकारी के अनुसार कैलाश एवं सत्येंद्र मंडेला ने बताया कि शाहपुरा की धरती के लोक कवि स्वर्गीय श्री मोहन मंडेला की स्मृति में 25 व रजत कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें देश के एवं राज्य के एवं जिले के आसपास क्षेत्र के दिनेश शर्मा बंटी, बुद्धि प्रकाश दाधीच राजकुमार बादल महेश ओझा दीपक पारीक सत्येंद्र मंडेला कैलाश मंडेला गोविंद राठी ईशान दुबे कमल माहेश्वरी गजेंद्र कविया सुमित्रा सरल तेरह कवियों ने हास्य श्रृंगार एवं विभिन्न रसों में अपनी काव्य की प्रस्तुतीया सैकड़ों दर्शकों के सामने प्रस्तुत की और तालियां बटोरी इस मौके पर राजस्थान के प्रसिद्ध कवि इकरार राजस्थानी को मोहन मंडेला स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया और शाल श्रीफल मानपत्र एवं नकद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया शाहपुरा के कवि दिनेश बंटी ने बैंड बाजा वालो की पीड़ा पर अपनी प्रसिद्ध हास्य रचना हालांकि ई दुनिया म सब एक दूसरा का बजा रिया है बाजों, मगर हे भगवान अगला जन्म में बैंड बाजा वाला मत बणाजो पर दर्शकों को खूब हंसाया कवि सम्मेलन में स्वर्गीय मोहन मंडेला को कस्बे वासियों दर्शको एवं कवियों ने करतल ध्वनि के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।