हनुमानगढ़। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी हनुमानगढ़ द्वारा लालगढ़ की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार व हत्या के खिलाफ शहीद भगत सिंह चौक हनुमानगढ़ जंक्शन पर मासूम बच्ची कंचन को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। माकपा नेता कामरेड रामेश्वर वर्मा ने कहा कि कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही है चाहे गंगानगर जिला हो जाए हनुमानगढ़ जिला हो नशे की गिरफ्त में आ गया है। सरेआम चोरियां हो रही है सरेआम हत्या हो रही है महिलाओं पर अपराध बढ़ते जा रहे हैं सरकार नाम की चीज कोई है ही नहीं है ऐसा लग रहा है आज 3 दिन से लोग मासूम बच्ची के शव को लेकर थाने के आगे बैठे हैं ना तो थानेदार को सस्पेंड किया जा रहा है और ना ही परिजनों को कोई सहायता दी जा रही है इससे साबित होता है कि सरकार कितनी स्वेदन हीन है।
इस अवसर पर बोलते हुए माकपा के जिला सचिव रघुवीर सिंह वर्मा ने कहा कि जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं नशे का कारोबार पड़ रहा है उससे हनुमानगढ़ गंगानगर जिले के हालात बहुत ही खराब है इसलिए तो चोरियां पर चोरियां वह अन्य अपराधिक घटनाएं हो रही है अपराधियों में किसी तरह का कोई खौफ नहीं है जो यह साबित करता है कि जैसे यहां कोई कानून नाम की चीज नहीं है 3 दिन गुजर जाने के बाद भी हजारों लोग सड़कों पर बैठे हैं लेकिन उनको सुनने के लिए सरकार तैयार नहीं है यदि कल तक न्याय नहीं मिला तो सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के कार्यकर्ता हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर कार्यालय को घेरने का काम करेंगे। श्रद्धांजलि सभा में रामेश्वर वर्माद्व रघुवीर वर्मा, आमिर खान, नायब सिंह ,राजेश नोखवाल, बीएस पेंटर, बहादुर सिंह चौहान, अशोक वर्मा, अशोक कुमार ,बलदेव सिंह सरपंच, इकबाल खान आदि उपस्थित थे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।