विश्व एड्स जागरूकता दिवस सबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया

0
152

हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विधालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विश्व एड्स जागरूकता दिवस सबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राजकीय अस्पताल से डा. आफरीन के द्वारा स्वयं सेविकाओ को एड्स व अन्य बीमारियाँ के बारे में जानकारी दी। उन्होने एचआइवी-एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने एचआइवी का संक्रमण कैसे फैलता है और इसकी जांच और इलाज के लिए जिले में उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा की। इसी के साथ स्वयं सेविकाओ के प्रश्नों के उतर दिए गए। प्रधानाचार्या प्रेरणा रस्तोगी द्वारा एड्स की जानकारी दी गयी। इनके द्वारा एड्स के लक्षण व् सावधानियो से अवगत कराया गया। प्रभारी जुलेखा व अंजू बाला के निर्देशन में स्वयं सेविकाओ ने एड्स सबंधी लघु नाटिका प्रस्तुत की व् एड्स पर भाषण दिया। इस मौके पर स्वर्णदीप कौर, रंजनी, बबीता, चरणजीत कौर व समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।