नये मतदाता पंजीकरण के लिए महाविद्यालय में केम्प

0
271

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा भारत निर्वाचन विभाग नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष में 04 बार 01 जनवरी, 01 अप्रेल, 01 जुलाई व 01 अक्टुबर को होने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण में मतदाता अपना नाम जुडवा सकते है। प्राचार्य प्रो. रामावतार मीना ने बताया कि प्र.सिं.बा.महाविद्यालय में नियुक्त नोडल अधिकारी प्रो. धर्मनारायण वैष्णव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजीत जगरिया के निर्देशन में नये मतदाता पंजीकरण के लिए महाविद्यालय में केम्प का आयोजन हुआ।मुख्य अतिथि तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ रहे। तहसीलदार ने बताया कि नये मतदाता पंजीकरण के लिए NVSP.in पर ऑनलाइन करके या ऐप स्टोर से VHA डाउनलोड कर फॉर्म नम्बर 6 भर सकते है। महाविद्यालय के 18 वर्ष की आयु प्राप्त सभी मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अनिवार्य रूप से मतदाता पंजीकरण करवाकर लोकतान्त्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी है। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. पुष्करराज मीणा, प्रो. मूलचन्द खटीक, डॉ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, डॉ. हंसराज सोनी, प्रो. दिग्विजय सिंह, प्रो. अतुल कुमार जोशी एवं एस.डी.एम. ऑफिस से संजय मीणा, निर्मल उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।