बच्चों को दूध पिलाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

0
160

हनुमानगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ज्वाला सिंह वाला में मंगलवार को मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को दूध पिलाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र चौधरी, सरपंच रेशम सिंह, पूर्व सरपंच बलराज सिंह सतीपुरा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रिंसिपल महेंद्र पाल सिंह ने की। संस्था प्रधान महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बाल गोपाल योजना एवं पोशाक वितरण सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना है जिससे कि बच्चों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से संभल मिलेगा। उन्होंने अतिथियों का एवं सरकार का उक्त योजना के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बलकौर सिंह, वार्ड पार्षद सुखजीत सिंह, विद्यालय स्टाफ सरिता, शिव स्वामी, जय कृष्ण ,सरोज रानी, सुमन शर्मा, सुनीता, सुमन शर्मा ,चंद्रप्रभा, योगिता, शशिलता, संजय शर्मा, रेखा देवी, रोहिणी ,शांति, उप प्राचार्य उषा शर्मा सहित समस्त स्टाफ के सदस्य मौजूद थे। मंच संचालन राम लुभाया तिन्ना ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।