कत्ल से पहले देखी ‘दृश्यम’ दिल्ली पुलिस को गुमराह करने में क्या कामयाब हुआ आफताब, जानें पॉलीग्राफ टेस्ट में क्या हुआ?

आफताब ने श्रद्धा का कत्ल गुस्से में आकर नहीं बल्कि प्लानिंग से किया। इसी के तहत वह श्रद्धा को मुंबई से लेकर दिल्ली आया था।

2
832

Shraddha Aftab Delhi Murder Case: श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला का शुक्रवार को तीसरे दिन भी पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है। FSL डॉयरेक्टर दीपा वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस टेस्ट से ऐसी कई बातें सामने आ रही हैं जो काफी चौंकाने वाली हैं। आफताब ने माना है कि उसने श्रद्धा के कत्ल से पहले बॉलीवुड फिल्म दृश्यम देखी थी, उसे पार्ट-2 देखने का भी इंतजार था।

पुलिस सूत्रों के मुतबिक, पॉलीग्राफ टेस्ट पहले दिन जब FSL के एक्सपर्ट के सामने आफताब ने दृश्यम फिल्म का जिक्र किया। एक्सपर्ट्स ने आफताब से पूछा कि क्या तुम्हे लगता है कि तुम मूवी देख बच सकते हो? इस पर उसने कोई जवाब नहीं दिया।

आफताब से फिर पूछा गया कि क्या तुमने दृश्यम फिल्म देखकर साजिश की थी? इसके जवाब में आफताब ने कहा की हां, दृश्यम देखी और अब तो दृश्यम पार्ट 2 भी आ गई है।

FSL सूत्रों के मुताबिक, दृश्यम देखकर ही वो मर्डर के बाद एक कहानी गढ़ने की फिराक में था। आफताब ने प्लानिंग कर मर्डर किया और फिर श्रद्धा के दोस्तों, परिवार वालों से लगातार बात कर ऐसे सबूत बनाता रहा, जिससे बाद में निर्दोष साबित होने में आसानी हो।

ये भी पढ़ें:  35 टुकड़े करने के बाद आफताब ने जलाया था श्रद्धा का चेहरा, जानें अबतक पुलिस को क्या-क्या बताया?

बार-बार छींक कर रिकॉर्डिंग की परेशानी-
FSL सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को किए गए पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान आफताब को सर्दी और बुखार था। वो बार-बार छींक रहा था, जिससे कई सवालों के जवाब रिकॉर्डिंग में अस्पष्ट हो गए हैं। पुलिस और FSL टीम हिंदी में सवाल पूछ रही है और आफताब जानबूझकर अंग्रेजी में जवाब दे रहा है। शुक्रवार को इन सवालों को फिर से पूछा जाना है।

पुलिस को कैसे भी करके शुक्रवार को पॉलीग्राफी टेस्ट पूरा करना है, क्योंकि आफताब की पुलिस रिमांड शनिवार को खत्म हो रही है। इसी दिन उसे आफताब को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पॉलीग्राफी टेस्ट पूरा होने के बाद सोमवार को आफताब का नार्को टेस्ट कराया जाना है।

ये भी पढ़ें: कोर्ट का आदेश-अमिताभ बच्चन का नाम, आवाज और फोटो बिना परमिशन के इस्तेमाल नहीं कर सकते, जानें क्या है कारण

मनोवैज्ञानिकों की आफताब पर क्या है राय?
इस टेस्ट में शामिल मनोवैज्ञानिकों को लगता है कि आफताब श्रद्धा से नफरत करता था। सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धा को घूमने का बहुत शौक था और इसी बहाने से वह उसे घुमाने उत्तराखंड और हिमाचल लेकर गया था। घुमाने ले जाने के पीछे भी कत्ल की प्लानिंग ही वजह थी। वह सब कुछ सामान्य दिखाना चाहता था और बाद के लिए सबूत भी बना रहा था।

मनोवैज्ञानिकों की टीम को लगता है कि आफताब ने श्रद्धा का कत्ल गुस्से में आकर नहीं बल्कि प्लानिंग से किया। इसी के तहत वह श्रद्धा को मुंबई से लेकर दिल्ली आया था। आफताब ने पूछताछ के दौरान भी कबूल किया है कि श्रद्धा के माता-पिता से भी उसका कई बार झगड़ा हुआ था।

मनोवैज्ञानिकों की टीम को लगता है कि आफताब ने कोर्ट में भले ही कहा है कि सब कुछ ‘हीट ऑफ द मोमेंट’ में हुआ है। वह टेस्ट में जिस तरह सवालों के जवाब दे रहा है, उससे साफ है कि कत्ल के बाद लाश को टुकड़ों में काटकर फेंकना है, ये उसने पहले ही प्लान कर लिया था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

Comments are closed.