पटवारी संघ द्वारा 7 सूत्री मांगों को लेकर 1 दिन का धरना प्रदर्शन

0
243

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के पटवारी संघ द्वारा सरकारी समझौता लागू नहीं होने पर काम का बहिष्कार करते हुए 1 दिन का धरना प्रदर्शन किया और 7 सूत्री मांग पत्र सरकार के समक्ष रख जानकारी के अनुसार पटवार संघ की शाखा शाहपुरा द्वारा 3 जुलाई एवं 4 अक्टूबर को सरकार द्वारा समझौता लागू नहीं होने पर एवं पटवारियों के स्थानांतरण दूरदराज एवं दूसरे जिले में करने के विरोध में ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार किया पटवारियों ने विरोध करते हुए उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया एवं कार्य का बहिष्कार किया एवं सात सूत्री मांगों को सरकार के समक्ष रखा जिसमें आंदोलन अवधि में हुए कर्मचारियों के मुकदमे वापस लेने की मांग की गई कैडर का पुनर्गठन कर नए पदों का सृजन करने की मांग की गई आंदोलन अवधि के दौरान अवकाश को उपार्जित अवकाश मैं परिवर्तन करने की मांग की गई कर्मचारियों के स्थानांतरण दूरदराज एंड दूसरे जिले में नहीं करने की मांग की गई समकक्ष केडर के अनुसार वेतन निर्धारण करने की मांग की गई नायब तहसीलदार के पद को राजपत्रित अधिसूचित करने की मांग की एवं रिक्त पदों पर पदोन्नति की मांग रखते में 7 सूत्री मांगे रखी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।