नर्सिंग विद्यार्थी को सरकारी छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर पहुंचे कलेक्ट्री

0
116

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा भीलवाड़ा जिले में बीएससी नर्सिंग के लगभग 50 विद्यार्थीयो को सरकारी छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर कलेक्टर के पास पहुंचे और अपने अपनी पीड़ा बताइए
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा में एस टेक कॉलेज से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे 50 छात्र-छात्राएं को कॉलेज के डायरेक्टर एवं मैनेजमेंट की लापरवाही के कारण छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई और सभी विद्यार्थी का अध्ययन छात्रवृत्ति पर आधारित है और कॉलेज का नाम छात्रवृत्ति के पोर्टल पर नाम नहीं आने से कॉलेज एवं मैनेजमेंट द्वारा धोखे में रखकर ऑफलाइन फॉर्म भरवाए जिसकी वजह से पिछले वर्ष की छात्रवृत्ति नहीं आई कॉलेज प्रशासन को अनेकों बार प्रार्थना पत्र देने के पश्चात आश्वासन दिया गया कि छात्रवृत्ति मिल जाएगी लेकिन आज तक नहीं मिली इस आशय को लेकर लवली सोनी सेजल ट्रेलर विकास बोहरा गौरव कामद विकास शर्मा आदि सभी विद्यार्थियों ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया और आज कलेक्टर आशीष मोदी के समक्ष लवली सोनी विकास बोहरा सेजल ट्रेलर विकास शर्मा गौरव कामद रतन पायक मदन गाडरी सूरज सिंह भेरूलाल राजू लाल हरि वास मीणा शंकर कुमार नीतीश कुमार मंजू कुमारी जाहिद पवन कुमार कार्तिक वीरेंद्र नंदिनी भोजपुरिया आदि विद्यार्थियों ने अपनी शिकायत लिखित में कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत होकर दी गौरतलब है कि कोरोना काल मे इन सभी विद्यार्थियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी सेवाएं भीलवाड़ा जिले को प्रदान की थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।