हनुमानगढ़। ब्रजरस अनुरागी पूर्णिमा (पूनम दीदी) श्री धाम वृंदावन बरसाना ने जैसे ही भजन मुझे अपने ही रंग में रंग ले गाना शुरू किया तो श्रद्धालु झूम उठे। ऐसे ही भजन जंक्शन सेक्टर-12 स्थित श्री संकट मोचन बालाजी धाम में शुक्रवार रात्रि श्याम महोत्सव के तहत गाए जा रहे थे। श्री हनुमान जनकल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में वृंदावन से पधारी साध्वी पूर्णिमा दीदी ने अपने भजनों से भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। महोत्सव के तहत आयोजित जागरण के मुख्य यजमान नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, मन्दिर समिति अध्यक्ष सुमित रणवां ने सपरिवार विधिवत पूजा अर्चना की जिसके पश्चात महोत्सव की शुरूवात हुई।
महोत्सव में सबसे पहले देव चुघ ने सुन्दर सुन्दर भजनों का गुणगान किया जिसके बाद पूर्णिमा दीदी ने एक के बाद एक श्याम भजन… लगन तुमसे लगा बैठे मोहन, मेरे श्यामा तेरी नौकरी सबसे बड़ी, एवं रुसेया न कर मेरी जान सजना श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। उनके भजन चले आओ श्यामा बीती जिंदगानी, सुनो राधा रानी मेरी कहानी, राधा रानी दया कीजिए, जब से बरसाने में आई मैं बड़ी मस्ती में हूं, मैंने मोहन को बुलाया वो आता होगा, आना जी मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी, बांके बिहारी राधा रमन बिहारी, नैना लड़ गए सांवले मुरली की कूक, मुझे अपने ही रंग सलोने से, सुन मुरली में रंग ले भजन मीठी-मीठी आदि सुनाए। महोत्सव में पदमपुर, फाजिल्का, बठिंडा, बीकानेर, अबोहर, श्रीगंगानगर से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे थे।
इस अवसर पर पूर्णिमा दीदी के साथ जयपुर से मनीष घीवाला, हनुमानगढ़ से देव चुग ने श्याम बाबा का गुणगान किया। मंच संचालन भारतभूषण कौशिक ने किया। इस अवसर पर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मांगू सिंह शेखावत कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल उपाध्यक्ष सुरेंद्र बंसल बनवारी कूकना राम गोपाल गोदारा वीरेंद्र शर्मा मलकीत मान नरेश शर्मा गुरचरण दूरियां संजय गुप्ता गगन नागपाल विशु गोयल रिंकू गोयल सुदेश गोयल राजू गोयल संदीप बिंदल गुरसेवक सिंह राजा बराड़ आदि ने व्यवस्थाएं संभाली
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।