रायुप ने की लोक परिवहन बसों की अनियमितताओं की जांच की मांग

0
162

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ ने शुक्रवार को जिला परिवहन अधिकारी को लोक परिवहन बसों द्वारा की गई अनियमितताओं की जांच व सुधार बाबत जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पिछले साल भी परिषद ने लोक परिवहन की बसों की तेज रफ्तार से संचालन करने बावत ज्ञापन दिया था जिसपर 3-4 माह तक इनपर अंकुश लगा रहा परन्तु अब पुनः लोक परिवहन की बसों की रफ्तार काफी तेज गति से हो है जिससे कई बार एक्सीडेंट/दुर्घटनायें हो रही है। राष्ट्रीय युवक परिषद ने ज्ञापन देकर लोक परिवहन बसों की तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने, ड्राईवरों के लाइसेंस की जांच करने, लोक परिवहन की बसो संचालन अपने निर्धारित स्टेण्ड से हो हो तथा ठहराव भी निर्धारित स्थान पर ही किया जाये, लोक परिवहन की बसों के चालक / परिचालक निर्धारित वर्दी में होने की मांग की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, मोनू पेन्टर, गणेशपाल सैन, वीरेन्द्र जैन, ओमप्रकाश कावलिया, भगवानदास बंसल, भगवती गर्ग, अजय कुमार व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।