शाहपुरा में राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का हुआ समापन

0
224

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वाधान में आयोजित हो रही पांच दिवसीय 66वीं राज्य स्तरीय 17 एवं 19 वर्ष छात्र छात्रा तैराकी प्रतियोगिता का समापन समारोह शुक्रवार को नगर पालिका तरणताल पर आयोजित हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक कैलाश मेघवाल मुख्य अतिथि थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने की । मुख्य अतिथि के रूप में कैलाश मेघवाल ने स्विमिंग पूल के भौतिक विकास हेतु 10 लाख विधायक कोटे से प्रदान करने की घोषणा की रघुनंदन सोनी ने तरणताल तक पक्की सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण एवं स्विमिंग पूल के लिए दस लाख की आर्थिक सहायता नगरपालिका कोष से प्रदान करने की घोषणा की उप प्राचार्य शूरवीर सिंह चौहान ने बताया कि 17 वर्ष छात्रा में उदयपुर ,छात्र में सीकर एवं 19 वर्ष छात्रा एवं छात्र वर्ग में जयपुर प्रथम को टीम चैंपियनशिप मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान की गई ।

वरिष्ठ प्राध्यापक अनिल बघेरवाल ने बताया इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 19 जिलों की कुल 269 प्रतियोगियों ने भाग लिया है ।व्यक्तिगत चैंपियनशिप में जयपुर के आर्यन, सीकर के कुसुम कुमावत, सीकर के लकी अली खान व उदयपुर के चारवी शर्मा को प्रदान की गई । कार्यक्रम को गति अब्दुल मजीद एवं मनीष सुखवाल ने प्रदान की। सफल आयोजन पर प्रधानाचार्य ने आयोजक विद्यालय के दुर्गेश सेन राजीव सुवालका ,अरविंद चौहान, मनीष पालीवाल, सूर्य प्रकाश शर्मा, आरिफ खान , कैलाश शर्मा संतोष पुरोहित ,सत्यनारायण खटीक, माया पाराशर इकरामुल हक ,मधु व्यास ,मंगला पॉन्ड्रिक, नरेश पारीक ने प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।