दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

0
222

हनुमानगढ़। टाउन स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद प्रदीप ऐरी एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता भाटी थे। समापन अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। प्राचार्य बलकरण सिंह ने बताया कि विद्यालय द्वारा बच्चों के सवार्गीण विकास के लिए समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उन्होने बताया कि बच्चों की प्रतिभानुसार विद्यालय द्वारा बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया जाता है।

समापन समारोह के दौरान बच्चों को फल वितरण किए और कहा कि समाज में सभ्य नागरिक बनकर बच्चों को नशे व सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर खेलों को अपना कर स्वस्थ दिनचर्या अपनाने पर जोर दिया । मंगलवार को कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, थ्री लेग रेस, बैडमिंटन, म्यूजिकल चेयर, जिगजग रेस, स्टिचिंग विद बैलून, पेपर ऑन बॉल, स्पून रेस आदि खेलों का फाइनल मैच खेले गए, जिसमें कबड्डी की टीम में नवजोत सिंह की टीम, खो खो ब्वायज में साहिल की टीम, खो खो गर्ल्स में रूबी की टीम, रस्साकशी गर्ल्स में जैपनीत की टीम, रस्साकशी वॉयज में अनमोल की टीम, थ्री लेग रेस बायज में नमन व देवराज प्रथम, थ्री लेग्ज में ओवीन व दिव्यांशी, जिगजग में नर्सरी से प्रिंस, स्टिचिंग विद बैलून में एलकेजी से हिमांशु व निशांत फर्स्ट, यूकेजी से पेपर ऑन बॉल में दुष्यंत व लविश फर्स्ट, स्पून रेस नख़्स फस्ट रहे । अतिथियों ने बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया। प्राचार्य बलकरण सिंह नें आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।