युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव ने खुद की जान को बताया खतरा, सुरक्षा की गुहार

0
147

हनुमानगढ़। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरप्रीत सिंह ढिल्लों सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने मंगलवार को जंक्शन सदर थाना प्रभारी को परिवाद प्रस्तुत कर मुकदमा दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। हरप्रीत सिंह ढिल्लों ने खुद की जान को खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। हरप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि उसके गांव जंडावाली के दर्शनसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह व अंग्रेज सिंह पुत्र भजन सिंह व्यक्तिगत द्वेषता रखते हैं जिसके कारण गांव के हरमेश सिंह उर्फ मेशी मजबी सिख के मार्फत उसे जान से मारने के लिए सुपारी दी है जिसकी जानकारी उसे मिली है। उसे इन लोगों से जानमाल का खतरा है । ढिल्लों ने अपनी सुरक्षा के लिए दर्शनसिंह, अंग्रेज सिंह व हरमेश सिंह ष् के खिलाफ केस दर्ज कानूनी कार्रवाई और जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उधर, इस संबंध में एसपी डॉ. अजयसिंह राठौड़ से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि परिवाद मिला है जिसके लिए संबंधित थाना को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। इस मौके पर सिमरजीत मान, प्रगट धोलिपाल, बलराज मानुका, रमन उत्तमसिंह वाला, रविंदर सरपंच, विकास रांगेरा, काले खान, इमामदीन भाटी, गुरप्रीत बुट्टर, छगन जिनागल, रमजान पार्षद, हरविंदर बुट्टर उपसरपंच, चरणा भाटावाली ढाणी, नवदीप राणा मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।