हनुमानगढ़। जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ में पहली बार एस आर एम इंटरनेशनल स्कूल हनुमानगढ़ टाउन में सीबीएसई इंटर स्कूल के तहत डी सांईस टूसले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में जिले के अनेक विद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम के उद्धाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत न्यायधीश व पूर्व चेयरमैन परमानेंट लोक अदालत विष्णु दत्त शर्मा मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि विज्ञान के सिद्धांतों को उपयोग में लाकर खुद के द्वारा डिजाइन किए गए मॉडल या सरल उपकरण के माध्यम से स्कूली छात्रों के बीच खोजपूर्ण अनुभव प्रदान करना ,रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना ,कौशल को बढ़ावा देना, समस्या समाधान के दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना व विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उपयुक्त तकनीकों का विकास करना और दैनिक जीवन की स्थितियों में वैज्ञानिक विचारों को एकीकृत और लागू करना। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों में से संस्कार इंटरनेशनल स्कूल हनुमानगढ़ जंक्शन का प्रथम स्थान रहा जिनके प्रोजेक्ट का ड्रिप ड्रीनेच डिस्पले मुख्य विषय था। इनाम के तौर पर विजेता टीम को एक लाख रू की राशि प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। शेष प्रतियोगियों को प्रोत्साहन चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।