कुश्ती में किरण कुमारी ने जीता स्वर्ण, महाविद्यालय में अभिनंदन

0
140

हनुमानगढ़। जंक्शन के पुलकित कॉलेज फॉर हॉयर एज्युकेशन के दो विद्यार्थियों ने अन्तरमहाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण व कास्यं पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम विश्वविद्यालय स्तर पर गौरान्वित किया है। मंगलवार को दोनों विद्यार्थियों के हनुमानगढ़ पहुचने पर महाविद्यालय प्रबंधक समिति के सदस्यों द्वारा माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आशीष अरोड़ा ने बताया कि गंगानगर में आयोजित महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में 72 किलोभार वर्ग में किरण कुमारी पुत्री शंकरलाल ने स्वर्ण पदक व 74किलो भार वर्ग में प्रमोद कुमार पुत्र सुखमन्दर सिंह ने कास्यं पदक जीता है। उन्होने बताया कि महाविद्यालय बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है जिससे विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलता है। इस मौके पर प्रबंधन समिति सदस्य जितेन्द्र मिड्ढ़ा, राजेश मिड्ढ़ा, प्राचार्य डॉ. आशीष अरोड़ा सहित महाविद्यालय स्टॉफ मौजूद था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।