हनुमानगढ़। टाउन की अल्फा सिटी में चल रही भागवत कथा के छठे दिन श्रीकृष्ण की लीलाओं का प्रसंग सुनाया गया एवं रात्रि का नानी बाई का मायरा के छठे एवं अंतिम दिन पर अल्फा सिटी के परिवार के सदस्यों द्वारा मायरा भरा गया। मायरे में समस्त कॉलोनीवासी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कथा पूज्य आरती विवेका एवं नानी बाई का मायरा पूज्य गायत्री विवेका द्वारा किया गया। उक्त कथा एवं नानी बाई का मायरा का आयोजन विवेक आश्रम मानव कल्याण समिति श्रीगंगानगर एवं गौशाला समिति श्रीगंगानगर द्वारा की जा रही है। अल्फा सिटी अध्यक्ष राम लुभाया तिन्ना ने बताया कि कथा का समापन बुधवार को हवन यज्ञ के साथ होगा। संगीतज्ञ मीरा विवेक व साध्वी रितु बाला तबला वादक एवं कलाकार बिट्टू प्रस्तुति दे रहे हैं। इस अवसर पर हरीश बेनीवाल के घर से प्रस्थान कर कथा स्थल पर मायरा भरा गया। 16 नवंबर को प्रातः 8 हवन यज्ञ के पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।