बनेड़ा उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह को विदाई दी

0
173

संवाददाता शाहपुरा. शाहपुरा भीलवाड़ा भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा उपखंड के अधिकारी अंशुल सिंह को स्थानांतरण होने पर विदाई दी गई जानकारी के अनुसार बनेड़ा उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह को नागौर नोखा में स्थानांतरण होने पर शाहपुरा के प्रबुद्ध जन एवं कलमकारो ने नौजवानों उपखंड अधिकारी को उनके आवास पर माला पहना कर मुंह मीठा करा कर रजत पट के श्रीनाथजी भेंट किए और उज्जवल भविष्य की कामना की गौरतलब है कि लगभग 1 वर्ष पूर्व शाहपुरा उपखंड से स्थानांतरण होकर बनडा उपखंड का कार्यभार सौंपा था और जनता से सीधे जुड़े हुए उपखंड अधिकारी ने विकास के नए आयाम स्थापित किए एवं सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया इस मौके पर शाहपुरा के कलमकार सुभाष व्यास रवि शंकर सोनी कमलेश अग्रवाल,चित्रांश शर्मा एवं मुकेश लोहार हनुमान धाकड़ आदि ने उज्जवल भविष्य की कामना की और कुछ वर्षों बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर बनकर भीलवाड़ा में आने का अग्रिम न्योता दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।