राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत

0
214

हनुमानगढ़ टाउन मैं आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व पिट्ठू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत हनुमानगढ़ टाउन गौरव पथ पर पिठ्ठू महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों खिलाड़ियों ने किया  । इस मौके पर उन्हें फूल मालाओं से व गुलदस्ते देकर स्वागत किया । इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, देवेंद्र पारीक, मनोज पारीक, कैलाश मेघवाल, अमित सहू, दीपक खाती, अन्य नेतागण उपस्थित थे । इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय ने बच्चों व खिलाड़ियों  को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो मिट्टी से जुड़े पुराने खेल हैं उनको राष्ट्रीय खेलों में शामिल कर बहुत बड़ा उपहार खिलाड़ियों को दिया है, इस के पश्चात कैलाश विजयवर्गीय माँ भद्रकाली के दर्शनों के लिए रवाना हुए ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।