मनरेगा मेटों की बैठक का हुआ आयोजन

0
137

हनुमानगढ़। प्रजापति धर्मशाला हनुमानगढ़ जंक्शन में मनरेगा मेटो की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मनरेगा मेटो की समस्याओं पर चर्चा की गई और बैठक में तय किया कि 17 नवंबर 2022 को जिला परिषद कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन मनरेगा मेटो की समस्याओं को लेकर किया जाएगा जिसमें मनरेगा मजदूरों की हाज़िर ऑफलाइन करने मनरेगा मेटो को राज्य सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए मनरेगा मेटो को लगातार कार्य दिया जाए मनरेगा मेटो को मोबाइल फोन दिया जाए मनरेगा मेट्रो को अनुभव प्रमाण पत्र दिया जाए ड्रेस कोड दिया जाए मनरेगा मेटो की बकाया मजदूरी का भुगतान अति शीघ्र किया जाए मनरेगा का कार्य शुरू करने सहित अन्य मांगों को लेकर यह प्रदर्शन होगा। आज की बैठक में बोलते हुए रघुवीर सिंह वर्मा एडवोकेट ने कहा कि मनरेगा कार्य को कामयाब करने में मेट्रो का बहुत बड़ा योगदान रहा है लेकिन केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगातार मेट्रो की अनदेखी की जा रही है ना उन्हें सरकार अपनी कर्मचारी घोषित कर रही है ना ही नियमित रूप से कार्य दिया जा रहा है और फील्ड का कार्य स्थल का सबसे ज्यादा काम मनरेगा मैंट ठीक कर रहा है लेकिन उसकी अनदेखी लगातार जारी है.

इसलिए हमें संगठित होकर संघर्ष करना पड़ेगा बैठक में बोलते हुए मंगलाराम नायक ने कहा कि मैट मनरेगा कार्य की धुरी है लेकिन उसकी समस्याओं की तरफ कहीं भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है ऑनलाइन हाजरी के बाद जो विवाद होता है वह मजदूर और मैट का हो रहा है जबकि यह सारा मामला सरकारों का है इसलिए हमें अपनी आवाज बुलंद करनी होगी बैठक में ओम प्रकाश जगजीत सिंह जग्गी सुशीला बागड़ी पोखराम आद राम मनजीत सिंह जोतराम सुलतान रामपाल समता दीपू  मंजू अलका छगन लाल रोहिताश सारस्वत रामपाल नायक भूपेंदर कसवा प्रदीप बिश्नोई आदि ने अपने विचार रखे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।