बीपीएल सीजन-3 के तहत अर्जित आय में से 90 हजार रुपए गौवंश के लिए खर्च

0
179

हनुमानगढ। भटनेर किंग्स क्लब ने बीपीएल सीजन-3 के तहत अर्जित आय में से 90 हजार रुपए गौवंश के लिए खर्च किया है। अहिंसा बोड के जिला सह संयोजक तरुण विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल व संरक्षक आशीष विजय ने संयुक्त रूप से छह गोशाला व्यवस्थापकों को 15-15 हजार रुपए भेंट किए। पार्षद तरुण विजय ने भटनेर किंग्स क्लब की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहाकि इतने कम समय में क्लब ने समाजसेवा के क्षेत्र में अपना अलग मुकाम बनाया हैै। इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने कहाकि गाय सिर्फ पालतू पशु भर नहीं है। गौवंश का हमारे जीवन पर बड़ा अहसान है। गाय का दूध, गोबर और मूत्र बेहद उपयोगी है। इसलिए हमें गौवंश के संवर्धन में अपना योेगदान देना चाहिए। अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि खेल के बहाने आपस में धन एकत्रित कर उसे समाज सेवा मेें खर्च करनेेे का तरीका कारकर साबित हो रहा है। इससे दूसरी संस्था के लोग भी अनुकरणीय बता रहे हैं। उन्होंने इस भव्य आयोजन को सफल बनानेे के लिए समूची टीम, शहर के प्रबुद्धजन व मीडियाकर्मियों का आभार जताया। क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि भटनेर प्रीमियर लीग को लेकर अब शहर में उत्साह सा माहौल रहता है। हमनेे पहले तय कर लिया था कि इस बार अर्जित आय का एक हिस्सा गौवंश पर खर्च किया जाएगा। शहर में कुछ प्रमुख लोग खुद अपने स्तर पर गौवंश के लिए बेहतर काम कर रहे हैं। इसलिए हमने ग्रामीण क्षेत्र की कमजोेर आय वाली गोशालाओं का चयन किया ताकि उनके लिए छोटी राशि भी बेहद उपयोगी साबित हो। इस मौके पर यूथ विंग अध्यक्ष आशीष गौतम, भटनेर किंग्स क्लब के रवि दाधीच, विशाल मुदगिल, गुरप्रीत सिंह, राकेश मल्होत्रा, हरि चारण, महावीर प्रसाद बंटी, रौनक विजय व यथार्थ विजय आदि मौजूद थे।
गोशालाओं को सहयोग की जरूरत
भटनेर किंग्स क्लब के प्रतिनिधियों ने छह गो शालाओं के प्रतिनिधियों को 15-15 हजार की राशि सौंपी। इसके तहत श्री गोशाला सेवा समिति अबोहर बाईपास से रामकुमार, बीरबल जिंदल, श्री गौसेवा समिति जोड़कियां के दिलीप सुथार, श्री द्वारकाधीश गौ धाम चक बूडसिंहवाला के बलवंत सिंह, श्रीकृष्ण गौैशाला समिति रोड़ावाली के कृष्ण सहारण, श्रीकृष्ण गौशाला समिति नई खुंजा अजय गर्ग, विजय गोयल व श्री सतगुरु गौसेवा समिति हनुमानगढ़ के गुरमंगत सिंह को राशि सौंपी। इस मौके पर गौशालाओं के व्यवस्थापकों ने भटनेर किंग्स क्लब की पहल का स्वागत किया और कहा कि अगर सभी संस्थाएं इस तरह के प्रयास करे तो गौवंश की रक्षा आसान हो जाएगी। उन्होंने कहाकि गौशालाओंको सहयोग की जरूरत है, इसके लिए समाज के हर वर्ग को आगे आने की जरूरत है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।