जिला स्तरीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

0
182

हनुमानगढ़ टाउन के निकट गांव गुरुसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में  27 वी जिला स्तरीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता 2022 (17 व 19 वर्षीय छात्रा) का आयोजन खेल मैदान में किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, विशिष्ट अतिथि दयाराम जाखड़ पूर्व प्रधान पंचायत समिति, दीपक मिड्ढा एसीबीईओ, रोहिताश कड़वासरा, सज्जन बंसल डींगवाल,अमर सिंह सिहाग,चेतराम खीचड़,बालकृष्ण गोल्याण, पूर्व सरपंच मंगल सिंह, जिला परिषद सदस्य हरि सिंह थे । समारोह की अध्यक्षता सरपंच रामेश्वर लाल कड़ेला ने की । इस मौके पर शाला प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता चौधरी ने बताया 27 वी जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों ने भाग लिया, प्रतियोगिता  6 नवंबर से 9 नवंबर 2022 तक हुई, जिसका आज समापन हुआ । फाइनल मैच में 19 वर्षीय छात्रा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरूसर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लखासर के मध्य खेला गया, जिसमें मेजबान टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुसर विजेता रही, इसी प्रकार 17 वर्षीय छात्रा हॉकी प्रतियोगिता में फाइनल मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनड़ी व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिर्जा वाली मैर के मध्य खेला गया जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनड़ी विजेता रही ।

विजेता टीमों को अतिथियों द्वारा मेडल व ट्रॉफी प्रदान की गई । इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुखप्रीत कौर को चुना गया । जिला स्तरीय विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी जो 17 नवम्बर  2022 को सवाई माधोपुर में आयोजित किया जा रहे है । इस मौके पर विद्यालय के मोहनलाल अध्यापक, गुरदीप सिंह शारीरिक शिक्षक, गुरप्रीत कुमार वरिष्ठ अध्यापक, जगदीश चंद्र वरिष्ठ अध्यापक, सुखराम अध्यापक,श्रीमती परमजीत बेदी वरिष्ठ अध्यापक, श्रीमती इंदुबाला वरिष्ठ अध्यापक, श्रीमती गुरप्रीत कौर वरिष्ठ अध्यापक ने अपना पूर्ण सहयोग दिया । इस मौके पर विजेता टीम की खिलाड़ी कप्तान सुखप्रीत कौर ने कहा कि इस प्रतियोगिता का श्रेय शारीरिक शिक्षक गुरदीप सिंह को जाता है, जिन्होंने कड़ी मेहनत से हमें सुबह 5:00 बजे सुबह 9:00 बजे तक लगातार प्रशिक्षण दिया व हॉकी के गुर सिखाए ।  जिसकी बदौलत हमने जिला स्तरीय प्रतियोगिता जीती है । इसके पश्चात अतिथियों द्वारा गुरुसर पंचायत के भवन का शुभारंभ किया गया ।अतिथियों द्वारा पंचायत भवन का अवलोकन किया व शिलापट्ट का उद्घाटन किया । इस मौके पर पंचायत स्तर पर भी हॉकी के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया । इस मौके पर गुरूसर ग्राम विकास अधिकारी रामकिशन, कनिष्ठ सहायक श्रीमती सुनीता मीणा, कंप्यूटर ऑपरेटर पवन कुमार उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।