क्रांतिकारी परिवार द्वारा स्थापित मूर्ति की चोरी प्रकरण में आक्रोशित जनता ने पुलिस के विरोध में नारे लगाए

0
209

संवाददाता शाहपुरा शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के डाबला कचरा पंचायत के “देव खेड़ा” गांव में लगभग 200 वर्ष पूर्व क्रांतिकारी श्री केसर सिंह बारहठ के पिता कृष्ण सिंह जी बारहठ द्वारा भगवान श्री चारभुजा नाथ की की नीलम पत्थर से बनी प्रतिमा की स्थापना की थी और गांव के मंदिर में ताला नहीं लगाया जाता था उस मंदिर में दीपावली पश्चात 2 नवंबर की रात्रि को मंदिर से मूर्ति चोरी होने के पश्चात 3 नवंबर को पुलिस एवं उच्च अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया गया लेकिन 7 दिन बीत जाने के पश्चात भी मूर्ति एवं मूर्ति के चोरों का कोई सुराग नहीं लगा जिससे देव खेड़ा के ग्राम वासियों ने आक्रोशित होकर बुधवार को शाहपुरा के क्रांतिकारियों की प्रतिमाओं के सामने से त्रिमूर्ति चौराहे से विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के विरोध में नारे लगाते हुए त्रिमूर्ति बिजली विभाग बस स्टेशन रामद्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल माणीक कंवर सीनियर बालिका विद्यालय न्यायालय के सामने से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे और पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए नायाब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और 7 दिन में मूर्ति और मूर्ति चोर गिरफ्तार ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी ज्ञापन के मौके पर हिंदू जागरण मंच के हनुमान धाकड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर रामेश्वर लाल धाकड़, पूर्व छात्र अध्यक्ष आशाराम धाकड़ विमल झवर मुकेश कुम्हार प्रेमराज खारोल लक्ष्मण दास वैष्णव राम किशन वैष्णव सांवरा वैष्णव शैतान वैष्णव दिलीप वैष्णव राजेंद्र वैष्णव कैलाश धाकड़ बद्री खारोल प्रेम राज खारोल मदन खारोल प्रह्लाद खारोल बरदू जाट रामा खारोल रामस्वरूप खारोल प्रह्लाद खारोल दुर्गा खारोल देवराज गाड़ी नारायण गाडरी दिनेश गाडरी शिवराज जाट भेरु लाल खारोल कैलाश जाट भंवरलाल रामेश्वर किशन खारोल गोपी भंवर लाल मदनलाल विकास पहलाद मधु जसोदा सीमा नंदू देवी लाली देवी एवं सैकड़ों ग्रामवासी मौके पर मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।