राम भक्त हनुमान के लगा अन्नकूट का भोग

0
294

शाहपुरा संवाददाता शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के फुलिया गेट स्थित राम दरबार के चमत्कारी हनुमान जी के राम दरबार के मंदिर में श्रद्धालु और भक्तों द्वारा कार्तिक मास की चतुर्दशी को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया भगवान को अन्नकुट का भोग लगाया गया जानकारी के अनुसार पंडित राकेश भट्ट घीसु वैष्णव ने बताया कि हिंदू शास्त्र के अनुसार धर्म का महीना कार्तिक मास में पूर्णिमा से एवं ग्रहण से पूर्व सोमवार को धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार भगवान श्री राम दरबार एवं चमत्कारी हनुमान जी के समक्ष धार्मिक भावना के अनुसार वेद एवं शास्त्रीय पद्धति रीति रिवाज एवं मान्यताओं एवं पौराणिक परिपाटी के अनुसार भगवान श्री चारभुजा नाथ श्री छैल बिहारी जी भगवान श्री सिद्धनाथ जी भगवान श्री मुरलीधर जी के मंदिरों में विधिवत भोग लगाकर हनुमान जी श्री राम दरबार के समक्ष अन्नकूट का भोग मोतीचूर के लड्डू विधिवत मंत्रोचार के साथ एवं महाआरती के पश्चात भगवान को भोग प्रस्तुत कर अन्नकूट महोत्सव भजनों पर नाचते गाते भगवान के जयकारे लगाते हुए सैकड़ों भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने पंगत महाप्रसाद धार्मिक सद्भावना के अनुसार लिया एवं भगवान के सम्मुख संगीतयुक्त सुंदरकांड का पाठ एवं हनुमान चालीसा का पाठ गोविंद शर्मा द्वारा किया गया साथ ही अनेकों धार्मिक कार्यक्रम विधिवत आयोजित किए गए इस मौके पर मंदिर के पुजारी शांतिलाल वैष्णव गोविंद शर्मा सुनील सुखवाल शिव प्रकाश सुखवाल संदीप जोशी विपिन लड्ढा मनोज भारद्वाज अमित चितलांगिया आलोक व्यास संजय सोनी निरंजन सोनी बंटी गुणाकर लक्षकार अमित तोषनीवाल प्रेम शारदा पंकज गणेश सुगंधी राजेंद्र बोहरा कैलाश धाकड़ अनिल सैन मोनू लक्षकार कन्हैया लाल धाकड़ नरेश व्यास दिनेश लक्षकार और गोविंद शर्मा आदि श्रद्धालु भक्तजन मौजूद रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।