पत्नी को था इंस्ट्राग्राम रील्स बनाने का शौक, पति ने की ऐसी हरकत अब हुआ वायरल

0
612

Husband-wife Reels News: मामला तमिलनाडु के तिरुपुर का है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी के सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त बिताने के कारण उसकी हत्या कर दी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक पत्नी सोशल मीडिया रील बनाने में बहुत अधिक समय बिताती थी। उसकी इस आदत से परेशान हसबैंड ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु के इस हत्याकांड में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। डिंडुगल के 38 वर्षीय अमृतलिंगम की शादी चित्रा नाम की युवती से हुई थी। दंपती तिरुपुर के सेलम नगर में रहता था। हत्या का आरोपी पति तेन्नम पलायम सब्जी मंडी में दिहाड़ी मजदूर का काम करता था। पत्नी चित्रा एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करती थीं और उन्हें टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने की आदत थी।

रील पोस्ट करने की आदत को लेकर अमृतलिंगम और चित्रा के बीच कई बार झगड़ा हुआ। पति की शिकायत थी कि पत्नी सोशल मीडिया पर बहुत अधिक समय बिता रही है। चित्रा के सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स थे। चित्रा ने अभिनय में अपना करियर बनाने का फैसला किया। वह दो महीने पहले चेन्नई भी गई थी। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 33.3K फॉलोअर्स थे।

पिछले हफ्ते, वह अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए घर लौटी थी। शादी के बाद चित्रा चेन्नई जाने के लिए तैयार हो रही थी, लेकिन अमृतलिंगम नहीं चाहता था कि वह घर छोड़ कर अभिनय करने जाए। चित्रा की रीलों को अपलोड करने की आदत और फिल्मों में अभिनय करने की इच्छा को लेकर रविवार रात कथित तौर पर तीखी बहस हुई। टकराव इतना खौफनाक हो गया कि अमृतलिंगम ने अपने शॉल का उपयोग करके चित्रा का गला घोंट दिया। उसके बेहोश होने पर घबराहट में अमृतलिंगम घर से भाग गया। उसने अपनी बेटी को बता दिया कि उसने चित्रा को मार दिया।

जब चित्रा की बेटी अपनी मां को देखने गई तो चित्रा मृत पाई गई। उसने पुलिस अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस ने मृतका चित्रा के शरीर को जब्त कर पेरुमनल्लूर इलाके से आरोपी अमृतलिंगम को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।

और पढ़ें: 
दिल्ली में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, ऐसे करें एप्लाई
सानिया-शोएब मलिक के रिश्तों में आई दरार, जानिए पाक मीडिया में कैसी चल रही है खबरें

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।