– अन्तरमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, श्रीगंगानगर रही विजेता
हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सोमवार को समारोहपूर्वक हुआ। समापन समारोह पर फाईनल मैच आत्म वल्लभ जैन कॉलेज श्रीगंगानगर बनाम सरस्वती कॉलेज बीझबायला के मध्य हुआ। फाईनल मैच की शुरूवात मुख्य अतिथि नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां, विशिष्ट अतिथि राजकीय कॉलेज के सहआचार्य डॉ. विनोद जांगिड़, कार्यक्रम अध्यक्ष अमरनाथ सिंगला, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा , विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक सुखजीत सिंह द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया गया। फाईनल मैच में दोनों टीमों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंत तक गेम का रोमांच बनाये रखा। फाईनल मैच में श्रीगंगानगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज करते हुए विजेता खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा साथ खेलना चाहिए। हार-जीत एक सिक्के के दो पहलु है।
खेल में एक पक्ष की जीत तो एक पक्ष की हार तय है। खेल में कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। शिक्षा के साथ साथ जीवन में खेल का भी अलग ही महत्व है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति सचिव अमरनाथ सिंगला ने कहां खेलों से व्यक्ति स्वस्थ रहता है साथ ही शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है खेल में हार जीत कोई मायने नहीं रखती। खेल जीवन का अभिन्न अंग है खेलों के बिना जीवन अधूरा है इसलिए जीवन में हमेशा खेलो को महत्व देना चाहिए। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर महाविद्यालय व्याख्याता सुलोचना बेनीवाल, प्रियंका तंवर, हसंराज कोच, सुमन, सरिता, मुकेश सारस्वत, ओपी त्रिपाठी, ईश्वर, प्रदीप, सुनील मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।