संवादाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में कलिंजरी गेट ग्राम सेवा सहकारी समिति पर देर शाम को 200 यूरिया खाद के बैग ट्रक से उतारे गए और उनको दो पुलिस वाले एवं ग्राम सेवक केदार जाट एवं समिति के व्यवस्थापक एवं सह व्यवस्थापक की मिलीभगत से रात के अंधेरे में नियम कायदे कानून के विपरीत जाते हुए जिम्मेदार द्वारा कानून की धज्जियां उड़ाई और एक नहीं 5 यूरिया के बैग दबंगई से बिना मूल्य चुकाए पुलिस की जीप में रख कर बस में पहुंचा दिया गये किसानों को इसक घटना की जानकारी होते ही जीएसएस के बाहर इकट्ठा हो गए और शाहपुरा उपखंड अधिकारी सुनीता चौहान तहसीलदार गेंगा राम मीणा नायाब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह एवं कृषि अधिकारी रज्जाक खान गुलाबपुरा की उषा मीणा को यूरिया खाद के बैग मिलीभगत से कानून के विरुद्ध जाकर कालाबाजारी करने की सूचना दी लगभग 1 घंटे बाद कृषि अधिकारी रज्जाक खान एवं पटवारी लोकेश मीणा मौके पर पहुंचे.
जहां पर किसानों ने अधिकारियों को आड़े हाथ लिया और खरी खोटी सुनाई और कहा कि दिन के उजाले में किसान कई दिनों से लाइन लगाकर खड़े हैं और कई घंटों के पश्चात किसानों को आधार कार्ड के आधार पर एक यूरिया का बैग दिया जाता है और समिति वाले खाद की कमी बताते हुए पदाधिकारी रात के अंधेरे में खाद के बैग गायब कर देते हैं और किसान अपने आप को ठगा सा महसूस करता है अधिकारियों ने मौके पर जांच की तो यूरिया खाद के पांच बैग कम पाए गए मौके पर पटवारी द्वारा मौका पर्चा रिपोर्ट तैयार किया गया और गोदाम को नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में सील कर दिया गया एवं घटना में लिप्त अधिकारी कर्मचारी को कानून के अनुसार हटाने का और बर्खास्त करने आश्वासन देने के किसानों का आक्रोश कम हुआ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।